पंजाबी बिरादरी महासंगठन का लक्ष्य ‘सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया’ : बोधराज
डेरावाल भवन, गुरुग्राम में पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन हुआ। मंच पर चेयरमैन बोधराज सीकरी, प्रधान ओम प्रकाश कथूरिया, वरिष्ठ उप-प्रधान प्रमोद सलूजा के अतिरिक्त महामंत्री राम लाल ग्रोवर, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, संरक्षक सीबी मनचंदा, बिशन दास चुटानी, अशोक आर्य, रमेश चुटानी और जोगिंदर भूटानी मौजूद थे।
रामलाल ग्रोवर महामंत्री ने विधिवत पिछली बैठक के मिनट्स को अनुमोदित करवाकर अगले एजेंडा पर विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर चेयरमैन बोधराज सीकरी ने कहा कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन का लक्ष्य ‘सर्वे भवंतु सुखिना सर्वे संतु निरामया’ है। उन्होंने कहा कि उनके एक मित्र ने प्रति मास एक लाख रुपये बिरादरी को देने का निर्णय किया है इसलिए सौरभ सचदेवा द्वारा संचालित एनजीओ “राष्ट्र हित सेवा संगठन” द्वारा संचालित स्कूल विद्योदिंत, जो सेक्टर-102 में है और वहां अत्यंत गरीब और असहाय बच्चे पढ़ते है, उस स्कूल को गोद लेने का फैसला लिया और हर मास उस स्कूल को 50,000/- की राशि दी जाएगी।
इस अवसर पर बिरादरी द्वारा तीन धर्मार्थ चिकित्सालय जिसमें, औसत 100 रोगी प्रतिदिन डॉक्टर की सलाह और मुफ्त दवाई का उठा रहे हैं, उस पर चर्चा हुई। शरमेश कुमार ने फिजियोथेरेपी की एक मशीन श्री गंगा गिरी कुटिया मंदिर में चल रही डिस्पेंसरी को अपनी ओर से भेंट की। प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में बिरादरी ने स्वास्थ्य शिविर गीता सार मंदिर, भीम नगर में लगाने का फैसला किया जिसका उत्तरदायित्व गौरी शंकर ने लिया, ब्लड डोनेशन कैम्प सेक्टर-102 में लगाया जाएगा जिसका उत्तरदायित्व सौरभ सचदेवा और विनोद वर्मा ने लिया, पौधारोपण अर्जुन नगर में किया जाएगा, जिसका उत्तरदायित्व हेमंत मोंगिया ने लिया
आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बिरादरी ने पांच अलग-अलग स्थान, जिसमें न्यू गुरुग्राम भी सम्मिलित है, 5000 लोगों के लिए भंडारा लगाये जाने की घोषणा की। बिरादरी ने हाल ही में ओम स्वीट्स के माध्यम से सिविल अस्पताल, सोहना को अल्ट्रासाउंड मशीन एंड सिविल अस्पताल, फर्रुखनगर को एक्स-रे मशीन दान में दी जिसकी सभी ने सराहना की। बिरादरी ने आशा अलरेज़ा, जिनके घर में आग लग गई थी, उन्हें 50,000/- रुपये की आर्थिक सहायता भी दी।
प्रधान ओम प्रकाश कथूरिया ने बताया कि प्रमोद सलूजा ने इस वर्ष में बिरादरी को 10 लाख रुपये दान देने की घोषणा की थी और उन्होंने 2.5 लाख रुपये बिरादरी को पिछले मास दे दिये हैं।