पुनहाना के विधायक दिल्ली एम्स में भर्ती
कांग्रेसी नेता व पुनहाना विधानसभा के मौजूदा विधायक इलियास की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने स्वास्थ्य स्थिर बताया है, लेकिन वे उपचाराधीन हैं। बीमारी की खबर फैलते ही इलियास के नजदीकी नेता, समर्थक, कार्यकर्ता और विपक्षी दल के नेता अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जान रहे हैं। कांग्रेस के रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नूंह विधायक आफताब अहमद, मोहम्मद खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहीदा खान, पीसीसी सदस्य मेहताब उनसे मुलाकात कर चुके हैं। विपक्ष की ओर से उनके राजनीतिक विरोधी पूर्व विधायक रईस खान व उनके भाई पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद भी अस्पताल पहुंचे। भाजपा के पुनहाना विधानसभा प्रत्याशी रहे एजाज अहमद भी उनसे मिलने पहुंचे और स्वास्थ्य की जानकारी ली। पिछले काफी दिनों से विधायक इलियास स्वास्थ्य कारणों से क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं और बार-बार अस्पताल जाते रहे हैं।
