जनकल्याण और संगठन की मजबूती है भाजपा की असली पहचान : रामपाल
वहीं] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की केंद्र सरकार ने हर वर्ग को सशक्त किया है। यही सुशासन का असली रूप है। केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना मंडल के कार्यकर्ताओं का कार्य है। कार्यकर्ता जन संवाद और जन सम्पर्क कर घर-घर में सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करें।
बैठक का उद्देश्य मंडलों के संगठन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, संगठनात्मक विस्तार की रणनीति बनाना, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना और बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने पर बल देना था। बैठक में जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, सुरेन्द्र जांगड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मबीर बैंसला, तृप्ति माला, शुभांकित गुप्ता, हरीश बैंसला, राजेश चौधरी, मुकेश झा, गौरव चौधरी, सुधीर मेहता, कृष्ण पहलवान, आईटी कार्यकत्र्ता गरिमा आहूजा उपस्थित रहे।
पंकज रामपाल ने कहा कि 5 जून से 5 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान, 13 से 15 जून मंडल स्तर पर संकल्प सभा, 16-18 जून शक्ति केन्द्र पर चौपाल का कार्यक्रम, 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष्य में मंडल स्तर पर योग शिविर लगाना, 23 जून से 6 जुलाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस कार्यक्रम, 25 जून जिला स्तर पर आपातकाल दिवस के 50 साल आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।