तेजी से किया जा रहा जनसमस्याओं का समाधान : राजीव जैन
मेयर ने मायापुरी कालोनी में 40 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
सोनीपत के वार्ड-17 में बृहस्पतिवार को नारियल तोड़कर विकास कार्यों का शुभारंभ करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement
मेयर राजीव जैन ने वार्ड-17 की मायापुरी कॉलोनी में 40 लाख रूपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए कहा कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता व तेजी से किया जा रहा है और सभी वार्डों में क्रमबद्ध तरीके से विकास कार्य कराये जा रहे हैं।
पार्षद नवीन तंवर व अन्य लोगों की उपस्थिति में शुभारंभ कार्यक्रम में राजीव जैन ने बताया कि गली-4 में 20 लाख रुपये की लागत से सीवर एवं पीने के पानी की लाइन डालने का कार्य चल रहा है और उसके बाद 20 लाख रुपये की ही लागत से सड़क बनाने का कार्य किया जायेगा।
Advertisement
इस अवसर पर रघबीर रंगा, राजेश, राजबीर, घनश्याम, सूबे सिंह, प्रीति व कॉलोनीवासी
मौजूद रहे।
Advertisement
