मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जलभराव और सीवरेज समस्या पर फूटा जनता का गुस्सा

विभागीय लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन
Advertisement

भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)

हनुमान गेट स्थित पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने बुधवार को जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि बरसात के दिनों में गलियों में पानी भर जाता है, जिससे रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।

Advertisement

लोगों ने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैं और फोन पर भी संपर्क की कोशिश की, लेकिन न तो अधिकारी सुनवाई करते हैं और न ही समाधान करते हैं। समिति संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भिवानी शहर की हालत बेहद खराब है और थोड़ी सी बारिश में भी कई इलाकों में जलभराव हो जाता है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बलवान दरोगा सहित कई गली निवासी पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं।

 

Advertisement
Show comments