भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)
हनुमान गेट स्थित पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र में बदहाल सीवरेज व्यवस्था से परेशान लोगों ने बुधवार को जनसंघर्ष समिति के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि बरसात के दिनों में गलियों में पानी भर जाता है, जिससे रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।
लोगों ने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैं और फोन पर भी संपर्क की कोशिश की, लेकिन न तो अधिकारी सुनवाई करते हैं और न ही समाधान करते हैं। समिति संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भिवानी शहर की हालत बेहद खराब है और थोड़ी सी बारिश में भी कई इलाकों में जलभराव हो जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में बलवान दरोगा सहित कई गली निवासी पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं।