मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता

उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव बजघेड़ा में स्कूल के नए भवन का किया शिलान्यास
गुरुग्राम में मंगलवार को मंत्री राव नरबीर सिंह गांव बाजखेड़ा के माध्यमिक स्कूल में पौधारोपण करते हुए।-हप्र
Advertisement

गुरुग्राम में शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को गांव बजघेड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए भवन का शिलान्यास किया। सीएसआर पहल के तहत नए भवन का निर्माण चिंटल ग्रुप द्वारा करवाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री का ग्रामीणों ने स्वागत किया। मंत्री राव नरबीर सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। नए भवन के निर्माण से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा तथा शिक्षा की गुणवत्ता में भी और अधिक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक स्कूल में आधुनिक रूप से मूलभूत सुविधाएं निरन्तर उपलब्ध कराई जा रही हैं। राव ने कहा कि किसी भी देश को वैश्विक स्तर पर अपना मुकाम कायम रखना है तो शिक्षा उसका श्रेष्ठ माध्यम है। इसी ध्येय के साथ हरियाणा सरकार भी सरकारी स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन कसाना,खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव, चिंटल ग्रुप से अशोक सोलोमन व प्रशांत सोलोमन, निगम पार्षद रामावतार, स्कूल की प्रिंसिपल चंचल, राजू राणा, आरके शर्मा, डॉ़ रेखा मौजूद रहे।

गुरुग्राम के विकास को लेकर सरकार गंभीर

Advertisement

मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर और प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार नागरिकों की समस्याओं को गहराई से समझ रही है और उनके स्थायी समाधान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। सरकार के स्तर पर नागरिकों, सामाजिक संगठनों और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस संवाद से न केवल स्थानीय स्तर की समस्याओं की पहचान हुई बल्कि उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। आने वाले समय में गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी सुगमता से जुड़े क्षेत्रों में ठोस और सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

Advertisement