गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : आरती राव
गांवों में भवनों के निर्माण पर खर्च होंगे 3 करोड़ 14 लाख
Advertisement
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, समग्र और गुणवत्तापूर्ण बनाना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा गत दिनों चरखी दादरी जिले में पांच नए उप-स्वास्थ्य केंद्र भवनों का शिलान्यास किया गया। इन भवनों का निर्माण 3 करोड़ 14 लाख की लागत से किया जाएगा।
यह भवन चरखी दादरी जिले के भांडवा, चिड़िया, खेड़ी बुरा, कलियाणा और चंदेनी गांवों में स्थापित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन उप-स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, निःशुल्क जांच व दवाइयों की सुविधा, आकस्मिक प्राथमिक उपचार और रेफरल सेवाएं जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि कलियाणा और चंदेनी गांवों में पुराने भवनों की जगह नए भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। शेष तीन भवनों का कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
Advertisement
Advertisement