Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता : रिम्पी

टीबी मरीजों को दी प्रोटीन युक्त डाइट किट

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना में टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त डाइट किट वितरित करतीं नपा चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी। -निस
Advertisement

टीबी को जड़ से समाप्त करने के मकसद से विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज के प्रबुद्धजनों की ओर से टीबी मरीजों को गोद लिया हुआ है, जिन्हें प्रतिमाह प्रोटीन युक्त डाइट प्रदान की जा रही है। नगरपालिका की चेयरपर्सन डॉ. रिम्पी लोढा की ओर से इस अभियान में सहयोग किया जा रहा है। शुक्रवार को पोषण किट प्रदान करते हुए चेयरपर्सन डॉ़ रिम्पी ने कहा कि क्षय रोगियों के स्वास्थ्य को ठीक कर जल्द ही उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया जाएगा। उनकी ओर से गोद लिए गए व्यक्तियों को समय-समय पर प्रोटीन युक्त डाइट प्रदान की रही है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त होने के बाद प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी होगा। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से हरियाणा में टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी के हाथों पंचकूला से की गई थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आमजन को स्वास्थ्य परियोजनाओं तथा बेहतर सेवाओं को उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उनके घर-द्वार के नजदीक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।

Advertisement
Advertisement
×