मरीजों के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराना सच्ची सेवा : शिवरतन गुप्ता
समाजसेवी संस्था चंडी मानस आरोग्य समिति हरियाणा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा आयाम द्वारा चौधरी बंसीलाल अस्पताल भिवानी में मरीजों के तीमारदारों, परिवार के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था अन्नपूर्णा भंडार में तीमारदारों को भोजन वितरित करते हुए मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट...
समाजसेवी संस्था चंडी मानस आरोग्य समिति हरियाणा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा आयाम द्वारा चौधरी बंसीलाल अस्पताल भिवानी में मरीजों के तीमारदारों, परिवार के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था अन्नपूर्णा भंडार में तीमारदारों को भोजन वितरित करते हुए मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान शिवरतन गुप्ता ने कहा कि अन्नपूर्णा भंडार के माध्यम से मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराना वास्तव में सच्ची मानवीय सेवा का अनुपम उदाहरण है। ऐसे प्रकल्प मानव जाति के लिए बड़ा पुनीत कार्य है। इस तरह के कार्य वास्तव में परमात्मा से मिलन का सीधा मार्ग है
उन्होंने कहा कि अस्पताल में रोगी के साथ रहने वाले परिवारजन मानसिक और आर्थिक दोनों प्रकार के बोझ से गुजरते हैं। ऐसे समय में यह व्यवस्था उनके लिए सहारा बनती है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश सिंगला, चंडी मानस आरोग्य समिति हरियाणा की अध्यक्ष डॉ. प्रोमिला सुहाग, सचिव मुकेश सिंगला, अरुण महता, अन्नपूर्णा आयाम के उपाध्यक्ष डॉ. विष्णुकांत, सह सचिव आशुतोष गौड़, सह कोषाध्यक्ष, धवल गुप्ता, कमल, गजानंद एवं रीतेश गोयल मुख्य रूप से शामिल रहे।

