मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

क्षेत्र के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना प्राथमिकता : घनश्याम सर्राफ

बजरंग बली काॅलोनी में सड़क निर्माण का शुभारंभ
भिवानी में सोमवार को बजरंगबली कॉलोनी की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते विधायक व नप चेयरपर्सन प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 अप्रैल (हप्र)

स्थानीय रोहतक गेट स्थित बजरंग बली कॉलोनीवासियों की करीबन 15 साल पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, जब विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने सोमवार को बजरंग बली कॉलोनी के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर कॉलोनीवासियों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई।

Advertisement

जानकारी देते हुए कॉलोनीवासी सुशील बुवानीवाला ने बताया कि बजरंग बली कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग करीबन 15 साल पुरानी थी, जिसे पूरा करवाने के लिए क्षेत्रवासी लगातार अधिकारियों व मंत्रियों के चक्कर लगा रहे थे, जिसे आज विधायक व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है।

इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी और बिजली प्राथमिकता में हैं। यह सड़क न केवल कॉलोनीवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा देगी, बल्कि आसपास के इलाकों को भी जोड़ने में मददगार साबित होगी। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि इस सड़क का निर्माण उच्च गुणवत्ता की सामग्री व तय सीमा में पूरा किया जाएगा।

Advertisement
Show comments