विरोध प्रदर्शन जायज, लेकिन अमर्यादित टिप्पणी करना गलत : विधायक अनिल यादव
रेवाड़ी, 7 जुलाई (हप्र)लोकतंत्र में किसी भी मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करना जायज है, किंतु विरोध, प्रदर्शन की आड़ में अमर्यादित टिप्पणी करना, तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना तथा बिना तथ्यों की पड़ताल किए किसी प्रकरण को राजनीतिक रंग दिया जाना निंदनीय है। उक्त विचार सोमवार को कोसली के विधायक अनिल यादव ने रामगढ़ भगवानपुर में चल रहे धरना-प्रदर्शन के संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त किये।
विधायक यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना गलत नहीं है, किंतु रामगढ़ भगवानपुर धरना प्रदर्शन स्थल पर प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के संदर्भ में की गई अर्यादित टिप्पणी न केवल मंत्री का, अपितु पूरे महिला समाज का अपमान है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह दिल्ली में अपनी पूर्व निर्धारित बैठक के चलते संबंधित लोगों से नहीं मिल पाए। जिसके चलते इस प्रकरण को अनावश्यक तूल दिया गया है। उन्होंने कहा कि राव नियमित रूप से अपने कार्यालय में सभी के लिए उपलब्ध रहते हैं तथा प्राथमिकता के आधार पर जन समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अस्पताल के लिए सरकार निर्धारित मापदंडों के अनुसार न्यायोचित निर्णय लेगी। लोगों को इस मुद्दे को राजनीतिक रंग देने की बजाय अपने सुझाव एवं विचार देने चाहिए।
बता दें कि रामगढ़ भगवानपुर के ग्रामीण अपने गांव में 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनवाने के लिए पिछले कई दिनों से आंदोलनरत है और उनका अनिश्चिकालीन धरना चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ग्राम पंचायत ने अस्पताल के लिए पर्याप्त भूमि देने का प्रस्ताव पारित किया हुआ है।