बेटियों को लेकर दिए बयान के विरोध में किया प्रदर्शन
गत दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित एक सम्मेलन में एक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा बेटियों को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में आज ब्राह्मण समाज ने लोहारू में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों...
गत दिनों मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित एक सम्मेलन में एक आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा बेटियों को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के विरोध में आज ब्राह्मण समाज ने लोहारू में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, महिला आयोग, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन एसडीएम
को सौंपा।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ. अनिल जोशी, अक्षय शास्त्री, ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, संतलाल, बजरंग कौशिक, सुशील शर्मा, मोहन शर्मा, प्रमोद शर्मा, पार्षद अजय शर्मा, सुनील शर्मा, संजय शर्मा, महेंद्र शर्मा आदि ने कहा कि उक्त आईएएस अधिकारी की बेटियों के प्रति मानसिकता बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि सरकार को उनके मानसिक स्वास्थ्य की जांच कराकर उनके खिलाफ असामाजिक गतिविधि करने तथा जातीय वैमनस्यता फैलाने की धाराओं में केस दर्ज कराकर सजा देनी चाहिए। ब्राह्मण समाज उनकी सोच और बयानबाजी कड़े शब्दों में निंदा करता है। उनके इस बयान ने न केवल हमारी पूजनीय नारी जाति बल्कि समस्त देश को शर्मसार किया है।

