मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गंदे पानी की निकासी न होने के विरोध में किया प्रदर्शन

सेक्टरवासियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Advertisement

स्थानीय हूडा सेक्टर-एक के लोगों ने सेक्टर में आ रहे गंदे पानी की निकासी न होने के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सेक्टर के लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीसी को दिया। डीसी ने लोगों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन आरडब्ल्यूए के प्रधान की अध्यक्षता में दिया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान नरेश चौधरी ने बताया कि तीन-चार माह से हूडा सेक्टर में पास लगते मोहल्ला मोती नगर की तरफ से बहुत अधिक मात्रा में सीवरेज का गंदा पानी आ रहा है। इस कारण सेक्टर में काफी गंदगी फैल गई है। आरडब्ल्यूए द्वारा समय-समय पर पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया, मगर उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।

गंदगी के कारण काफी लोग बीमार हो चुके हैं। वहीं सेक्टर में दुर्गंध से लोगों का हाल बेहाल रहता है। वहीं पानी के कारण लोगों के मकानों में दरारें भी आने लगी हैं। सेक्टर के सभी पार्क भी इस पानी की वजह से लबालब भर गए हैं। जिसके कारण पार्कों में लोगों ने जाना ही बंद कर दिया है। इसके साथ-साथ सेक्टर सीवरेज भी बंद पड़े हैं जिनको साफ कराने के लिए लोग तथा उनका संगठन कई बार अधिकारियों से मिल चुका है। उन्होंने कहा कि मोती नगर मोहल्ले की ओर से सीवरेज का पानी दो वर्ष के करीब से आ रहा है, मगर प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उनको विरोध प्रदर्शन व घेराव करना पड़ेगा। इस मौके पर बासुदेव यादव, संजय गर्ग, महेंद्र सिंह व सुरेश चौधरी सहित समस्त सेक्टर एक के अनेक लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement