आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन
रेवाड़ी, 23 अप्रैल (हप्र) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर इकाई द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के...
Advertisement
रेवाड़ी, 23 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर इकाई द्वारा बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। परिषद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और राष्ट्रध्वज लेकर आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व इकाई अध्यक्ष विनीत कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वाली ताक़तों को करारा जवाब देना होगा।
Advertisement
Advertisement
