रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन
मंडी अटेली, 8 जुलाई (निस)
धन्नौदा रोड पर वार्ड तीन-चार के रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खोलने के विरोध में वार्ड के लोगों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया। धरने में नपा चेयरमैन संजय गोयल, पार्षद प्रेमलता, वार्ड चार से स्नेहलता, समाजसेवी बिरेंद्र सिंह, रिटायर्ड गिरदावर बेद प्रकाश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा और ठेका हटाने की मांग की।
कस्बे के लोगों ने शनिवार को सांकेतिक धरना-प्रदर्शन कर थाना प्रभारी अटेली को ज्ञापन सौंपा था। तीन दिन बाद भी ठेका नहीं हटने के कारण कस्बे के लोगों ने चेतावनी दी कि जब तक ठेका नहीं हटता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
शराब के ठेके के संचालक दिपांशु ने बताया कि आबकारी विभाग से अनुमति लेकर तय मापदंडों के अनुसार ठेका खोला है। दिन भर ठेके के समीप पुलिस बल मौजूद रहा, तथा ठेका संचालक ने दुकान पर वाल राइटिंग व प्रचार के लिए पोस्टर लगये। वहीं, वार्ड के लोगों का कहना था कि यहा ठेका खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने के साथ समीप रेल लाइन होने के कारण हादसा का अंदेशा बना रहेगा। ठेके को खोलने को लेकर महिलाओं में खासा रोष व आक्रोष है। इनके पास जगह की अनुमति भी नहीं है।