Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन

शहर में मीट की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार को समग्र हिंदू सेवा संघ के महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इन दुकानों को बंद कराने की मांग की। साथ ही...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में मंगलवार को हिंदू संगठन मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। -हप्र
Advertisement

शहर में मीट की अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार को समग्र हिंदू सेवा संघ के महिला मोर्चा ने प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इन दुकानों को बंद कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दुकानें बंद नहीं कराई गई तो आगामी पंद्रह दिनों में फिर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। समग्र हिंदू सेवा संघ ने 22 अगस्त को निगम कमिश्नर गुरुग्राम को ज्ञापन देकर इन मांगों को उठाया था। पंद्रह दिनों में कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की बात कही थी। कार्रवाई नहीं होने पर संघ के महिला मोर्चा के तत्वाधान में महिलाओं और गुरुग्राम के विभिन्न हिस्सों से पुरुषों ने प्रदर्शन में भाग लिया। सदर बाजार की फ्री पार्किंग मैदान में एकत्र होकर सभा की। सभा में रोष व्यक्त किया गया। सभा में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज, अर्चक पुरोहित सेवा संघ के गुरुग्राम अध्यक्ष और मुख्य पुजारी आचार्य जय भगवान शर्मा, आचार्य देवानंद, ईश्वर दत्त समेत अनेक साधु संतों ने शिरकत की। आर्य समाज के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कन्हैया लाल आर्य और प्रदेश के प्रतिनिधि पदम चंद्र आर्य, 36 बिरादरी के सरपंच नत्थु सिंह सरपंच, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष समाजसेवी कुलभूषण भारद्वाज तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संचालक वेद प्रकाश मंगला तथा रिटायर्ड सेशन जज अनिल बिमल समेत अनेक धार्मिक तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। इसके बाद प्रदर्शन शुरू किया गया। प्रदर्शन सदर बाजार होते हुए ट्रंक मार्केट, अपना बाजार के बाद पार्किंग में संपन्न हुआ। नायब तहसीलदार सुशील भारद्वाज ट्रंक मार्केट के पास जुलूस में पहुंचे और ज्ञापन लिया। प्रदर्शन में संस्था के अध्यक्ष बृह््म प्रकाश कौशिक, महासचिव राजीव मित्तल, महिला अध्यक्ष रीनू गुप्ता, कृष्ण भारद्वाज, प्रदर्शन संयोजक योगिता कटारिया, रामबहादुर सिंह, अल्पना त्यागी, सुंदरी खत्री, लक्ष्मी यादव, पिंकी, सुनीता शर्मा, सोनू हिंदुस्तानी, प्रमिला चाहर, प्रेमलता, संतोष, अनु यादव, दीपक जांघू, वीणा गोराइ, सीमा शर्मा, चेतन शर्मा, सुरेश संगेलिया, महेंद्र कुमार, राम सज्जन सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×