सोसायटी में दूसरे बिल्डर को रास्ता देने के खिलाफ प्रदर्शन
गुरुग्राम, 19 मई (हप्र)
सेक्टर-108 की द वेस्टरलीज सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान हितेश चौधरी ने बताया कि सोसायटी के लोगों का कहना है कि बिल्डर ने कानून का उल्लंघन किया है। गैर कानूनी तरीके से दूसरे बिल्डर को हमारी सोसाइटी के बीच से रास्ता दे दिया है जबकि आरओएफ डेवलपर्स के पास अपना रास्ता है। वह उसको इस्तेमाल न कर द वेस्टरलीज सोसाइटी के 12 फीट रास्ते का इस्तेमाल हो रहा है। जिससे सुरक्षा में कभी भी चूक हो सकती है। आरओएफ डेवलपर्स अपनी सोसाइटी के अंदर 500 प्लस फ्लैट बन रहा है जो इस रास्ते से गुजरने के लिए रास्ता दिया हुआ है। इसलिए हमारा सरकार से निवेदन है की तत्काल प्रभाव से आरओएफ डेवलपर्स की जांच की जाए। क्या आरओएफ डेवलपर्स के उन सारे नियमों का पालन करते हैं जो सरकार द्वारा बनाए गए हैं, एक बिल्डर के पास पानी, लाइट, पानी की निकासी ठीक-ठाक तरीके से है। हितेश ने बताया कि यह सुख सुविधा नहीं है। परंतु अभी से उसमें लोग रहने के लिए आने लगे।