ईरान पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
नारनौल, 23 जून (हप्र)
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आॅफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं ने इरान पर अमेरिकी-इस्राइली सैन्य हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोटो जलाए। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि हाल ही में ईरान पर अमेरिका-इस्राइल साम्राज्यवाद द्वारा ईरान पर अकारण किए गए बर्बर सैन्य हमले की निंदा करते हैं। हम दुनिया भर में जारी तमाम युद्धों के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद ने ईरान पर किए गए हमलें में सभी अन्तर्राष्ट्रीय मापदंडों का उल्लघंन किया गया है। यहां तक कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की चेतावनी को भी नजरंदाज किया गया है और इतना ही नहीं दुनिया भर के शान्ति प्रिय विश्व जनमत का भी तिरस्कार किया है।