देह व्यापार का भांडाफोड़, कपल गिरफ्तार
रेवाड़ी (हप्र) :
रेवाड़ी पुलिस ने नगर के होटलों में चल रहे देह व्यापार का भांडाफोड़ किया है। बुधवार को एक होटल में मारी गई रेड में पुलिस ने एक जोड़े को गिरफ्तार किया है। होटल मालिक फरार बताया जाता है। डीएसपी डा. रविन्द्र की रेड की कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि नगर के बावल रोड स्थित एक होटल में देह व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थी। उन्हें पुख्ता जानकारी मिली थी कि इस समय भी होटल में यह धंधा चल रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया। जहां 1500 रुपये में सौदा होने के बाद कर्मचारी का इशारा मिलते ही उनके नेतृत्व में मॉडल टाउन थाना प्रभारी सीमा कुमारी व पुलिस बल होटल में पहुंचा और उसके प्रथम तल से एक लडक़े और लडक़ी को काबू किया। जांच में पता चला कि चैट के जरिये लड़कियों की होटल में सप्लाई की जाती थी और व्हाट्सअप पर ही रुपयों के लेन-देन की बात होती थी।