प्रॉपर्टी टैक्स की जानकारी अब सीधे कॉल और मैसेज पर
गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र) नगर निगम गुरुग्राम ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है, जिसके तहत अब प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां सीधे मोबाइल पर कॉल और मैसेज के ज़रिए भेजी जाएंगी। यह...
Advertisement
गुरुग्राम, 7 जुलाई (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है, जिसके तहत अब प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां सीधे मोबाइल पर कॉल और मैसेज के ज़रिए भेजी जाएंगी। यह सेवा स्मार्ट चैटबॉट तकनीक पर आधारित है और पूरी तरह नगर निगम की अधिकृत प्रणाली है। इस पहल के अंतर्गत टैक्स बकाया राशि, भुगतान के विकल्प, अंतिम तिथि और सरकारी छूट योजनाओं की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। नगर निगम द्वारा जारी अधिकृत नंबर 8048637474 से ही सभी कॉल और मैसेज किए जाएंगे। अतिरिक्त निगमायुक्त यश जालुका ने बताया कि यह पहल पारदर्शिता और डिजिटल जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस नंबर से आने वाली कॉल और मैसेज को गंभीरता से लें और समय पर टैक्स भुगतान कर पेनल्टी से बचें।
Advertisement
Advertisement
×