मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रॉपर्टी डीलरों ने निगम की जमीन पर काटी कॉलोनी, प्रशासन ने ध्वस्त किया निर्माण

गुरुग्राम, 13 फरवरी (हप्र) गुरुग्राम जिले में प्रॉपर्टी डीलर और बेखौफ कॉलोनाइजर न केवल खेती की जमीन पर बल्कि अब वह नगर निगम और सरकारी जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी काट रहे हैं। एक तरफ जहां जिला योजनाकर विभाग कार्रवाई...
गुरुग्राम के गांव बहरामपुर में कॉलोनी को ध्वस्त करता निगम दस्ता। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 13 फरवरी (हप्र)

गुरुग्राम जिले में प्रॉपर्टी डीलर और बेखौफ कॉलोनाइजर न केवल खेती की जमीन पर बल्कि अब वह नगर निगम और सरकारी जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी काट रहे हैं। एक तरफ जहां जिला योजनाकर विभाग कार्रवाई कर चला जाता है दूसरी तरफ यह फिर से कॉलोनी काटने लगते हैं। बृहस्पतिवार को बहरामपुर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई की गई है। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाट की अगुवाई में सहायक अभियंता दलीप यादव और जेई कपिल दो जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisement

टीम ने लगभग 1.5 किमी लंबाई के सड़क नेटवर्क, दो निर्माणाधीन संरचनाएं, और दो अस्थायी स्ट्रक्चर के साथ पूरी चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। कुल मिलाकर 15 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की गई, और अभियान लगभग 4 घंटे तक जारी रहा। इससे पहले भी, डीटीपी आरएस बाट ने करीब 70 एकड़ जमीन पर कार्रवाई की थी, जो मुख्य रूप से प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में आती है। इस मौके पर आरएस बाट ने कहा कि हम सरकारी जमीन पर किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस जमीन पर डीटीपी इनफोर्समेंट और एमसीजी के अधिकारी लगातार निगरानी करते रहेंगे और इस क्षेत्र का दौरा करेंगे।

नगर निगम के प्रवक्ता ने खुलासा करते हुए बताया कि स्वामित्व से संबंधित मामला अभी माननीय सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है। नवीनतम स्थिति के अनुसार, यह जमीन एमसीजी के कब्जे में है। फिर से शिकायत मिली कि पहले से ध्वस्त कॉलोनियों के कुछ हिस्से पर कुछ सड़क नेटवर्क बिछाए जा रहे थे।

 

Advertisement
Show comments