Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एचएसवीपी पोर्टल लॉन्च के खिलाफ प्रॉपर्टी डीलरों में रोष

सेक्टर-15 सामुदायिक भवन में शनिवार को फरीदाबाद एस्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एचएसवीपी विभाग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए सेल परचेज पोर्टल के खिलाफ विरोध जताया गया। बैठक में संस्था ने चेतावनी दी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता व अन्य। - हप्र
Advertisement

सेक्टर-15 सामुदायिक भवन में शनिवार को फरीदाबाद एस्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एचएसवीपी विभाग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए सेल परचेज पोर्टल के खिलाफ विरोध जताया गया। बैठक में संस्था ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने अपनी नीति नहीं बदली, तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलकर कड़े कदम उठाए जाएंगे।

फीवा के प्रधान आकाश गुप्ता ने कहा कि विभाग कृषि योग्य उपजाऊ भूमि को रिहायशी और औद्योगिक सेक्टर में बदलकर केवल विशेष वर्ग के हित साधने में लगा है। इसके चलते लाखों रियल एस्टेट कारोबारियों और आम जनता को सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी जल्द ही मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराएगी। बैठक में वार्षिक लेखा-ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई और ध्वनिमत से पारित की गई। गुप्ता ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसमें ज्वाइंट ओनर में स्टांप ड्यूटी सुधार, पीपीएम सिस्टम में जिला स्तर पर अधिकार स्थानांतरण, दो संपदा अधिकारियों की नियुक्ति, तहसीलों में आधुनिक सुविधाएं, चार मंजिला फ्लैट निर्माण की मंजूरी, टाउन पार्क एवं सौंदर्यीकरण कार्य, पौधारोपण कार्यक्रम और रक्तदान शिविर में 400 यूनिट रक्त संग्रह शामिल था।

Advertisement

इसके अलावा, संविधान संशोधन समिति के प्रस्ताव अनुमोदित किए गए और इंसोल्वेंसी रेगुलेशन विशेषज्ञ जितेंद्र ने सदस्यों को इनकम टैक्स और केंद्रीय कानूनों की बारीकियों से अवगत कराया। बैठक में वरिष्ठ सहयोगियों का स्वागत और क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

Advertisement
×