आठ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से आहत प्रॉपर्टी डीलर ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
सुसाइड नोट में पार्टनर और अन्य लोगों पर धन हड़पने के आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
फरीदाबाद के गांव सीकरी स्थित अवदित्य सोसायटी में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार चौधरी ने शनिवार सुबह 14वीं मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। राजकुमार सीधे नीचे खड़ी कार पर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने अपने पार्टनर संजय शर्मा पर 8 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं देने और कई अन्य लोगों पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा कि संजय शर्मा उनके 8 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर रहा है और मैं एक-एक रुपए के लिए परेशान हो रहा हूं। सुसाइड नोट में राजकुमार ने पुनीत और विनीत के नाम भी लिए।
उन्होंने बताया कि उन्होंने गांव सीकरी के पास उनके कहने पर जमीन की जीपीए उनके नाम कर दी थी, जिसे उन्होंने 1.25 करोड़ रुपये में बेच दिया, लेकिन मुझे कोई पैसे नहीं दिए। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि दिनेश सरपंच के खाते में 20 लाख रुपये डलवाए गए थे और फतेहपुर निवासी सब्बीर को 19 लाख रुपये डेढ़ साल पहले दिए गए थे, लेकिन कोई रकम नहीं लौटी।
सीकरी चौकी पुलिस के अनुसार, राजकुमार लंबे समय से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे थे और पहले बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में रहते थे। उनके दो बेटे हैं। आत्महत्या से पहले उन्होंने सुबह 9 बजे पार्क में घूमकर घर लौटे और लगभग आधे घंटे बाद टेरिस पर जाकर छलांग लगा दी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही शिकायत मिलेगी मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।