पीड़ितों की मदद के लिए लगाये कैंप में भोजन, दवाइयों का उचित प्रबंध
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर तिगांव विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को दौरा करेंगे। मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार राजेश नागर ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रशासन प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्था कर रहा है लेकिन मौके पर मुआयना करने के लिए स्वयं मंत्री राजेश नागर दौरा करेंगे। इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिससे कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता के लिए तुरंत प्रभाव से व्यवस्था बनाई जा सके। नागर ने बताया कि यमुना किनारे अधिकांश क्षेत्र उनके तिगांव विधानसभा में आता है जिसके प्रभावितों की सहायता के लिए कैंप बनाए गए हैं। इनमें भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। जिसका मंत्री राजेश नागर मौके पर जाकर जायजा लेंगे। मीडिया सलाहकार राजेश नागर ने बताया कि मंत्री राजेश नागर हर पल की खबर ले रहे हैं। फिर भी मौके पर जाकर लोगों तक अपनी संवेदनाएं देना चाहते हैं।