दीपावली मिलन समारोह के 42 साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित
स्व. पूर्व मंत्री बाबू रामभजन अग्रवाल द्वारा 42 वर्ष पूर्व शुरू किया दीपावली मिलन समारोह आज अपने 43 वर्ष पूरे कर चुका है। पूर्व मंत्री के पौत्र नरेश मीनू अग्रवाल ने कहा कि बाबू धार्मिक, राजनीति व सामाजिक व्यक्तित्व के...
स्व. पूर्व मंत्री बाबू रामभजन अग्रवाल द्वारा 42 वर्ष पूर्व शुरू किया दीपावली मिलन समारोह आज अपने 43 वर्ष पूरे कर चुका है। पूर्व मंत्री के पौत्र नरेश मीनू अग्रवाल ने कहा कि बाबू धार्मिक, राजनीति व सामाजिक व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने समाज में मानव एकता के लिए दीपावली व होली जैसे त्योहारों पर सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति, साधु-संत व धार्मिक व राजनीतिक पार्टियों को एक मंच पर बुलाकर अपने व्यापार, घर परिवार, सुख, शांति, व्यापारिक लाभ-हानि के उतार-चढ़ाव पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मिलन कार्यक्रम की शुरुआत की जो त्योहारों पर किया जाने के कारण दीपावली मिलन व होली मिलन के नाम से विख्यात हो गया। उसी परंपरा को अग्रवाल परिवार आगे बढ़ा रहा है।
नंदकिशोर अग्रवाल व पुरुषोत्तम दास अग्रवाल ने कहा कि बाबू गौमाता की सेवा को परमो धर्म मानते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में गौशाला में प्रधान के रूप में कार्य करते हुए गौशाला को हरियाणा की मॉर्डन गौशाला बनाने में विशेष स्थान दिलवाने का काम किया था। उन्होंने श्री रामप्रसाद रामेश्वर दास धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से श्रीराम कुन्ज सत्संग धाम बनवाया। ट्रस्ट द्वारा निर्मित भिवानी शहर व अन्य शहरों में नि:शुल्क पीने के पानी की प्याऊ का निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, साधु संत व सर्व समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।