एकॉर्ड अस्पताल में डॉक्टरों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद, 30 जून (हप्र)
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 स्थित एकॉर्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अस्पताल के विभिन्न विभागों के प्रमुख डॉक्टरों ने न केवल अपने अनुभव सांझा किए, बल्कि समाज को डॉक्टरों की भूमिका और उनके मानसिक स्वास्थ्य की ओर भी ध्यान देने की अपील की। अस्पताल के चेयरमैन डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि डॉक्टर्स डे केवल सम्मान का अवसर नहीं है, बल्कि यह दिन हमें यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि डॉक्टरों को भी मानसिक और भावनात्मक समर्थन की जरूरत होती है। न्यूरोलॉजी विभाग के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता, सर्जरी विभाग के चेयरमैन डॉ. प्रबल रॉय, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. ऋषि गुप्ता, ऑर्थोपेडिक विभाग के चेयरमैन डॉ. युवराज कुमार और गेस्ट्रोएंटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. रामचंद्र सोनी ने इस अवसर पर अपने विचार रखे।