संथाल वीरों को समर्पित कार्यक्रम आज, जुटेंगे नेता और समाजसेवी
गुरुग्राम, 29 जून (हप्र)
संथाल स्वाधीनता संग्राम में बलिदान हुए 10 हजार वनवासी वीरों की स्मृति में सोमवार को हूल दिवस पर माय होम इंडिया एवं वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा गुरुग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा और आरएसएस के नेता व समाजसेवी जुटेंगे।
इसमें क्षेत्रीय संघचालक पवन जिंदल मुख्यातिथि होंगे जबकि मेयर विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राज रानी मल्होत्रा और हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रामअवतार गर्ग उपस्थित रहेंगे।शाम तीन बजे के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुनील देवधर होंगे जबकि अध्यक्षता सुरेंद्र शर्मा करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र सिंह एवं सह संयोजक नवनीत गोयल ने बताया कि यह दिन उन वीर सिद्धू, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो के साहस और बलिदान को समर्पित है, जिन्होंने 1855 में अंग्रेजी हुकूमत के शोषण के विरुद्ध तीर-कमान लेकर स्वाभिमान की हुंकार भरी थी और दस हज़ार से अधिक वनवासी वीरों ने राष्ट्र के लिए बलिदान दे दिया था।
रविंद्र सिंह बताया कि यह पहला अवसर है जब हरियाणा की पवित्र माटी पर वीर संथालों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वक्तव्य दिया जाएगा। वहीं, कवि राजपाल सिंह हूल दिवस पर काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता रामहंस, सचिन, संजीव जैन, भारत भूषण समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।