Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रो. राजेश रांझा बने एएचजीसीटीए के प्रदेश अध्यक्ष, पूरे पैनल ने किया क्लीन स्वीप

आल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के चुनाव संपन्न
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को विजेता पैनल के साथ प्रो. राजेश रांझा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 7 अप्रैल (हप्र)

आल हरियाणा राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के बहुप्रतीक्षित चुनाव में रांझा पैनल ने क्लीन स्वीप किया है। राज्यभर के विभिन्न सरकारी कॉलेजों से जुड़े शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रियता दिखाई।

Advertisement

रांझा पैनल ने पूर्व अध्यक्ष प्रो. अमित चौधरी पैनल पर पहली बार क्लीन स्वीप करते हुए जीत हासिल की। परिणामों की जानकारी देते हुए राजकीय महाविद्यालय करनाल के प्रो. अनिल सैनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रो. राजेश रांझा, प्रो. बलराम यादव, प्रो. ज्योति दहिया तथा प्रो. मुनीश यादव 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। अध्यक्ष के लिए प्रो. राजेश रांझा राजकीय महाविद्यालय करनाल ने अपने प्रतिद्वंदी प्रो. बलराम यादव को 756 मतों के भारी अंतर से हराया और अध्यक्ष चुने गए।

इसी प्रकार गुरूप्रीत कौर राजकीय महाविद्यालय कालका को उपप्रधान, अनिल राजकीय महाविद्यालय बारोटा को महासचिव, सोनू राजकीय महाविद्यलय नलवा हिसार को सह सचिव, हर्ष नांदल एनआरएस राजकीय महाविद्यालय रोहतक को सैकेटरी फाइनेंस तथा मनोज कुमार जीसीजी कैरू को आर्गेनाइजिंग सैक्रेटरी चुना गया। मतगणना के उपरांत अध्यक्ष राजेश रांझा समेत पैनल के सभी विजेता उम्मीदवार राजकीय महाविद्यालय भिवानी पहुंचे, जहां उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। वहीं चुनाव कोऑर्डिनेटर प्रो. जगबीर मान ने सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया।

Advertisement
×