प्रो. कुहाड़ वैश्विक वैज्ञानिक रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे
नारनौल, 18 मई (निस)
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) महेंद्रगढ़ के पूर्व कुलपति प्रो. रमेश चंद्र कुहाड़ ने माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में देश का नाम रोशन किया है। स्कॉलर जीपीएस की 2024 की वैश्विक रैंकिंग में उन्हें माइक्रोबायोलॉजी में भारत में चौथा और विश्व में 715वां स्थान प्राप्त हुआ है। वह दुनिया के शीर्ष 0.1 फीसदी वैज्ञानिकों में शामिल हो गए हैं।
सोनीपत के हरशाणा कलां गांव में किसान परिवार में जन्मे प्रो. कुहाड़ वर्तमान में शारदा विवि में डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर और एमडी विवि रोहतक में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। उन्होंने दिल्ली विवि में 2020 तक शोध कार्य किया।
उनकी विशेषज्ञता सॉलिड स्टेट फर्मेंटेशन और बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग में है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें विश्व के शीर्ष 2 प्र.श. वैज्ञानिकों में स्थान दिया है। 250 से अधिक शोध पत्र और 10 पुस्तकों का संपादन कर चुके प्रो. कुहाड़ को कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।