प्रो. करण आईजीयू कुलपति के तकनीकी सलाहकार
रेवाड़ी (हप्र) :
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के रसायन विज्ञान विभाग में कार्यरत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर करण सिंह को कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी के तकनीकी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं शोध कार्यों में दक्षता को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने प्रोफेसर करण सिंह को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी ने उन्हें कड़ी मेहनत एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर करण सिंह विश्वविद्यालय में अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद का कार्य भी देख रहे हैं। पूर्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम समन्वयक भी रह चुके हैं एवं रसायन विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता भी हैं। प्रोफेसर करण सिंह विश्वविद्यालय के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर करण सिंह ने कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी एवं प्रोफेसर दिलबाग सिंह का आभार व्यक्त किया।