मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गुरुग्राम की समस्याएं : आदेश मिलते ही हरकत में आए अधिकारी

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र) मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से शहर की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के आदेश मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए हैं। गुरुग्राम की साफ-सफाई से लेकर पार्कों के रखरखाव और पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों...
जीएल शर्मा
Advertisement

गुरुग्राम, 11 जुलाई (हप्र)

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से शहर की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के आदेश मिलते ही अधिकारी हरकत में आ गए हैं। गुरुग्राम की साफ-सफाई से लेकर पार्कों के रखरखाव और पानी निकासी के पुख्ता प्रबंधों पर रणनीति बनाकर उस पर अमल शुरू कर दिया गया है।

Advertisement

तीन दिन पहले चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सरकारी आवास पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने उनसे मुलाकात कर शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की थी। शर्मा ने मुख्यमंत्री को कुछ अहम सुझाव भी दिए, जिन पर सहमति जताते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निगम और जीएमडीए के अधिकारियों को जलभराव और दूसरी समस्याओं के स्थाई समाधान के आदेश दिए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही नगर निगम की इंजीनियरिंग विंग हरकत में आ गई है।

शर्मा के अनुसार उन्होंने बरसात से टूटी सड़कों की मरम्मत, फुटपाथ निर्माण, सीवर के खुले मेनहोल पर ढक्कन लगवाने तथा सीवर लाइन की पर्याप्त सफाई कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों का आदेश देने का अनुरोध किया था। इस पर उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए निगम और जीएमडीए के अधिकारियों को उक्त समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया था। इसी का परिणाम है कि निगम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने जोन-3 क्षेत्र की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें विभिन्न कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement
Tags :
अधिकारीगुरुग्राममिलतेसमस्याएं
Show comments