‘जनरेटर से बिजली सप्लाई के चलते ध्वनि, वायु प्रदूषण से समस्या’
गुरुग्राम, 10 अप्रैल (हप्र)
गलेरिया मार्केट रोड सेक्टर-27 में हैमिल्टन कोर्ट के निकट डीएलएफ सिटी व सेक्टर-43 में ग्लोबल फॉयर मॉल के पास एक मार्केट के मालिकों पर वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के आरोप लगाए गए हैं। उनकी शिकायत एनजीटी व हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी गई है। राजदरबार आइकॉनिक वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से विनोद लाला की ओर से यह शिकायत दी गई है। ईमेल के माध्यम से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की वीडियो अटैच करके दी गई शिकायत में कहा गया है कि संबंधित व्यक्ति की तरफ से डीएलएफ सिटी में अवैध रूप से बिल्डिंग मैटीरियल बेचा जा रहा है। साथ ही अपनी मार्केट के पीछे डीजल जनरेटर लगाकर दुकानों में बिजली सप्लाई की जा रही है। इससे वायु व ध्वनि प्रदूषण दोनों हो रहे हैं। घंटों तक जनरेटर चलने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि पहले तो मार्केट के मालिकों ने खुद ही बिजली बेचकर बिजली विभाग को एक तरह से चुनौती दी। कनेक्शन काटे जाने के बाद भी किसी तरह से फिर कनेक्शन जुड़वा लिए। अब विभाग ने फिर से कनेक्शन काटा तो मार्केट मालिक ने जनरेटर से बिजली सप्लाई करनी शुरू कर दी है। इससे लोग परेशान हो गए हैं। इसी तरह की समस्या गलोबल फॉयर मॉल सेक्टर-43 में भी उत्पन्न की गई है। वहां पर इन्होंने बिल्डिंग मैटीरियल से प्रदूषण फैलाने के साथ ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है।