महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 643 खिलाड़ियों को 1.20 करोड़ की पुरस्कार राशि बांटी
जनरल ट्रॉफी में पुरुष वर्ग में जाट कॉलेज, रोहतक का दबदबा बरकरार
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल पुरस्कार समारोह में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सत्र 2022–25 के खिलाड़ियों, कोचों और कॉलेजों को कुल 1.20 करोड़ से अधिक राशि प्रदान की। 643 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एमडीयू हरियाणा की खेल परंपरा को नई दिशा दे रहा है और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि बढ़ाना सराहनीय कदम है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की उपलब्धियां एमडीयू की मजबूत खेल संस्कृति का प्रमाण हैं और यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।
समारोह में मेयर राम अवतार वाल्मीकि और अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ. बी.आर. अम्बेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत के कुलपति प्रो. देविंद्र सिंह और मीरपुर यूनिवर्सिटी, रेवाड़ी के कुलपति प्रो. असीम मिगलानी, खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत सहित विश्वविद्यालय प्रशासन मौजूद रहा।
जनरल ट्रॉफी में पुरुष वर्ग में जाट कॉलेज रोहतक ने लगातार 30वीं बार प्रथम स्थान, जबकि महिला वर्ग में एमकेजेके कॉलेज रोहतक ने 22वीं बार शीर्ष स्थान हासिल किया। यूटीडी एमडीयू और सीआरए कॉलेज सोनीपत पुरुष वर्ग में क्रमशः दूसरे-तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में दूसरा स्थान टीका राम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत और तीसरा वैश्य कन्या महाविद्यालय को मिला।
विश्वविद्यालय ने जानकारी दी कि तीन सत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, कोचों और महाविद्यालयों को निर्धारित मानकों के अनुसार पुरस्कार राशि वितरित की गई।

