आशा ज्योति विद्यापीठ में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की उत्तर भारत महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, पानीपत, कैथल, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा से टीमें आई थीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ फरीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी द्वारा किया गया। अंबा प्रसाद और राकेश राणा ने पर्यवेक्षक के रूप में टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य समिता रजा ने कहा कि यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। चेयरमैन सत्यवीर डागर ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। टूर्नामेंट में अंडर-19 आयु वर्ग में 18 खिलाड़ियों-स्वर्णिम गौड़ आद्या गुप्ता, भूमि पूनिया, जैस्मिन, अनन्या सक्सेना, कणिका चौहान, सलोनी शर्मा, आकांक्षा गुरुंग, अवनी, नीति, आरती रानी, दिव्या शर्मा, निकिता आदि को गोल्ड मेडल मिला जबकि अंडर-17 आयु वर्ग में भी 18 खिलाड़ियों- काशवी राघव, हरगुण कौर, भव्या सैनी, सत्यंजना सांची, हरमन कौर, जसलीन कौर, ममंदिर कौर, काव्या बिष्ट, इनाया खान, मानवी तेवतिया, जैस्मिन भुल्लर आदि को भी गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी अब नेशनल सीबीएसई टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए हैं।