रेवाड़ी में भी नहीं खुले निजी स्कूल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
प्रिंसिपल हत्याकांड के विरोध में जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों ने हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के निर्देश पर बुधवार को अपने स्कूल बंद रखे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि घटना के अगले ही दिन मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें मांग की गई थी कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। रामपाल यादव के नेतृत्व में ही हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जगबीर पन्नू के पीडि़त परिवार को सांत्वना देने व शोक सभा में शामिल होने के लिए उनके गांव पुट्टी पहुंचा था। स्कूल बंद को सफल बनाने के लिए रामपाल यादव ने हरियाणा के सभी निजी स्कूलों के संगठनों के साथ साथ हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन व अन्य सभी संगठनों के पदाधिकरियों और शिक्षकों से बात की। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक जवाहर दूहन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और पूरे समाज को इस पर विचार करने का सुझाव दिया। सरकारी अध्यापकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य कर अपना विरोध दर्ज किया। जिला प्रधान नवीन सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार से अपील की गई कि विद्यालयों में शिक्षकों की सेफ्टी के लिए कोई कानून बनना चाहिए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष रणबीर चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता अजय, पूर्व जिला अध्यक्ष सुमेर सिंह, सुरेंद्र सिवाच आदि उपस्थित रहे ।