ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्राइवेट स्कूल नहीं मान रहे सरकारी आदेश, महाराणा प्रताप जयंती पर खोले विद्यालय

होडल, 29 मई (निस) होडल में प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर घोषित अवकाश पर भी विद्यालय खुले रखे। होडल में सरकारी अधिकारियों के कार्यालयों के सामने से भी अनेक प्राइवेट विद्यालयों...
Advertisement

होडल, 29 मई (निस)

होडल में प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों ने बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार द्वारा महाराणा प्रताप जयंती पर घोषित अवकाश पर भी विद्यालय खुले रखे। होडल में सरकारी अधिकारियों के कार्यालयों के सामने से भी अनेक प्राइवेट विद्यालयों की बसें खुलेआम विद्यार्थियों को लेकर आ जा रही थी लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसी भी विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। होडल में जहां सभी सरकारी विद्यालय सरकार के आदेशानुसार पूरी तरह से बंद थे। वहीं प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों ने सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई।

Advertisement

इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल का कहना है कि विद्यालयों के खिलाफ शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement