निजी स्कूल संचालक पर लगाया पंचायती जमीन कब्जाने का आरोप
रेवाड़ी मार्ग स्थित एक निजी स्कूल संचालक द्वारा स्कूल के साथ लगती पंचायती जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्हाेंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। सरपंच व ग्रामीणों के पहुंचने पर वहां कब्जा करने वाले मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
शहर के रेवाड़ी रोड पर गांव सुराणा के पास आरपीएस नाम से निजी स्कूल है। इस स्कूल के साथ गांव की पंचायती जमीन लग रही है। इस जमीन का पंचायत ने कोर्ट में भी स्कूल संचालक के खिलाफ केस किया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल संचालक द्वारा इस जमीन पर पीछे की तरफ पक्का निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा था। गांव के परमेंद्र ने बताया कि यह पंचायती जमीन है। इस पर कोर्ट केस भी है। आरपीएस स्कूल वाले यहां कब्जा करना चाहते हैं। जब उन्हें इसका पता चला तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद जो कब्जा कर रहे थे वे भाग गए।