मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्राइवेट स्कूल बसों की भिड़ंत , आधा दर्जन से अधिक बच्चों सहित 15 लोग घायल

लाखनमाजरा में सोमवार सुबह प्राइवेट स्कूलों की दो बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8 बजे लाखनमाजरा सीएचसी के पास हुआ। दुर्घटना...
पीजीआई में घायलों का हालचाल लेते उपायुक्त सचिन गुप्ता। –निस
Advertisement

लाखनमाजरा में सोमवार सुबह प्राइवेट स्कूलों की दो बसों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक बच्चों सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 8 बजे लाखनमाजरा सीएचसी के पास हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में राहगीर एकत्रित हो गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर उपायुक्त सचिन गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया भी अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हालचाल जाना।

थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में शामिल एक बस भगवतीपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की थी, जिसमें छात्र सवार थे, जबकि दूसरी बस शाहपुर (जींद) के पास स्थित प्राइवेट स्कूल की थी, जिसमें अन्य व्यक्ति सफर कर रहे थे। दुर्घटना में दोनों बसों के चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। अधिकांश छात्रों को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि एक छात्र, दूसरी बस में सवार एक व्यक्ति एवं एक बच्चे को गंभीर चोट लगने पर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

स्कूल बस नियमों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई: एसपी भौरिया

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने पीजीआई पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा स्कूल बसों का नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सरकार द्वारा स्कूल बसों के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर किसी भी स्कूल संचालक को बख्शा नहीं जाएगा।

एसपी ने बताया कि इस वर्ष अब तक 250 से अधिक स्कूल बसों की जांच की जा चुकी है। नियमों की अवहेलना पर 12 बसों के चालान किए गए हैं, जबकि एक बस को जब्त (इम्पाउंड) किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और भविष्य में भी यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Advertisement
Tags :
थाना प्रभारी समरजीत सिंहपुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरियाबसों की भिड़ंतलाखनमाजरा सीएचसी
Show comments