मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफीदों में निजी अस्पताल संचालक की चाकू मारकर हत्या

एक अन्य अस्पताल संचालक, उसके सहयोगी व सात-आठ अन्य पर केस दर्ज
Advertisement
उपमंडल कॉम्पलेक्स के नजदीक अनुज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक विकास कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक सफीदों उपमंडल के गांव मुवाना का निवासी था जो कई वर्षों से यहां सफीदों-पानीपत रोड के खानसर चौक के समीप अस्पताल चला रहा था। सफीदों सिटी पुलिस ने मृतक के पिता शिवकुमार के बयान पर नगर के ही एक निजी लीलावती अस्पताल के संचालक जिला करनाल के गोली गांव के अनिल कुमार व उसके सहयोगी सफीदों के सिंघाना गांव के हैप्पी को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज किया है। इसमें सात-आठ अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।

पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता शिवकुमार ने बताया कि उसका बेटा विकास बृहस्पतिवार सुबह अपने अस्पताल सफीदों गया था, जहां से आरोपी अनिल उसे कार में असन्ध ले गया। तब अनिल का सहयोगी हैप्पी भी उनके साथ था। शिवकुमार ने बताया कि सफीदों में रामपुरा रोड पर बस अड्डा के समीप उसके बेटे विकास को गहरी चोटें लगने की सूचना मिली तो वह मौके पर गया। वह विकास को पानीपत में उपचार के लिए ले जा रहा था कि उसकी मौत हो गई। शिवकुमार का कहना है कि बीच रास्ते विकास ने उसे बताया था कि अनिल उसे असन्ध ले गया।

Advertisement

फिर सफीदों में जब वे रामपुरा रोड पर थे दो गाड़ियों में सात-आठ लोग आए जिन्होंने उनकी कार के आगे-पीछे अपनी कार लगा दी। कार को हटाने की बात विकास ने की तो उन्होंने विकास पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि हालांकि अनिल व हैप्पी को भी चोटें लगी हैं लेकिन वे इतनी गंभीर नहीं है और उसे पूरा शक है कि साजिश के साथ अनिल, हैप्पी व अन्य आरोपियों ने विकास की हत्या की है। शिवकुमार का कहना है कि आरोपी अनिल का भी क्योंकि निजी अस्पताल है, विकास व अनिल की मरीजों को लेकर तकरार थी जिसके चलते अनिल ने पहले भी विकास को धमकियां दी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया। सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और सफीदों पुलिस के अलावा पूरे जींद जिला की सीआईए टीमें भी इस अपराध की जांच में लगी हैं।

विधायक रामकुमार गौतम ने जताया दुख

भाजपा विधायक रामकुमार गौतम नगर में ही थे क्योंकि उन्होंने यहां कई महत्वपूर्ण सड़क पुनर्निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करना था। विकास की हत्या की सूचना मिलने पर यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने मृतक के पिता शिव कुमार को आश्वासन दिया कि इसमें पुलिस कतई कोई कसर नहीं छोड़ेगी। विधायक ने कहा कि बदमाशों के बारे में जो जानकारी किसी को भी है, पुलिस से साझा की जानी चाहिए।

 

दोनों नामजद आरोपी पानीपत में हैं उपचाराधीन

इस वारदात के दोनों नामजद आरोपी अनिल व हैप्पी पानीपत के गैलेक्सी हॉस्पिटल में दाखिल बताए गए हैं। सफीदों पुलिस के अनुसार गैलेक्सी हॉस्पिटल में उनकी हालत जानने एवं उनके बयान दर्ज करने को जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो वहां डॉक्टर ने उन्हें बयान देने के नाकाबिल करार दे दिया। इसलिए उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।

 

Advertisement
Show comments