सीवरेज का ढक्कन मारकर निजी बस कंडक्टर की हत्या
गुरुग्राम, 25 जून (हप्र)
आईएमटी मानेसर क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते हुये झगड़े में 19 साल के एक युवक की सीवेरज का ढक्कन मारकर हत्या कर दी गई। युवक मारुति सुजूकी कंपनी में लगी निजी बस में कंडक्टर था।
पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कान से ईयर फोन हटाने को लेकर हुये झगड़े में इस घटना को अंजाम दिया गया है। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को सूचना मिली कि मानेसर आईएमटी स्थित मारुति सुजूकी कंपनी के गेट नंबर-1 के पास झगड़े के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी 19 वर्षीय राजपाल के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि राजपाल जितेंद्र ट्रेवल्स में कंडक्टर था। उसके भाई के साथ काम करने वाले रजत व अमित ने पुरानी रंजिश के चलते मारुति कम्पनी के गेट नंबर-1 मानेसर के पास राजपाल के साथ मारपीट की। उसे जान से मारने के इरादे से उसे उठाकर पत्थर पर फेंक दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचा। बेहोशी की हालत में राजपाल को फोर्टिस अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने राजपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और वारदात के आरोपी यूपी के फर्रुखाबाद निवासी 22 वर्षीय रजत को काबू कर लिया। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि रजत व अमित और राजपाल जितेंद्रा ट्रेवल्स में बस कंडक्टर थे। इस ट्रेवल की बसें मारुति कम्पनी में चलती है। 23 जून को अमित ने राजपाल के कान से ईयरफोन हटा दिया था। जिस पर उनके बीच हाथापाई हो गई। इसी रंजिश के कारण बुधवार को रजत और अमित ने राजपाल के साथ फिर से झगड़ा किया। उन्होंने राजपाल को सीवरेज का ढक्कन उठाकर राजपाल पर फेंक दिया। इससे वह बेसुध हो गया और उसकी मौत हो गई।