राई खेल स्कूल की प्रधानाचार्य 35 साल की सेवा के बाद रिटायर
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई की प्रधानाचार्या एवं निदेशक मौसमी घोषाल ने 35 वर्षों की उत्कृष्ट सेवा के बाद सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति ग्रहण की। घोषाल ने कड़ी मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि से न केवल विद्यालय को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया बल्कि विद्यार्थियों और स्टॉफ के दिलों में भी विशेष स्थान बनाया।
इस अवसर पर खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार द्वारा उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कुलपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनका अनुशासन, नेतृत्व और बच्चों के प्रति समर्पण नि:संदेह सराहनीय है।
मौसमी घोषाल ने भी मंच से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा ये 35 साल सिर्फ नौकरी नहीं, एक सुंदर यात्रा थी। ‘मैं जो कुछ भी हूं, वह इस विद्यालय, इसके छात्रों और मेरे सहयोगी शिक्षकों और स्टॉफ की वजह से हंू।’
प्राचार्य प्रमोद कुमार ने मौसमी घोषाल को उनकी सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा कि यह विदाई केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक युग का समापन था। एक ऐसा युग जिसने शिक्षा को समर्पित जीवन को साक्षात रूप में देखा। छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर विदाई समारोह में समां बांध दिया। स्टाफ सदस्यों ने भी उनके शानदार कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की।