ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनायेगी प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना : कृष्णपाल गुर्जर
कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं एवं किसानों ने मुख्यातिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।
गुर्जर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24000 करोड़ रुपये की बजट राशि से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना 100 आकांक्षी कृषि जिलों के समग्र विकास के लिए छह वर्षों (2025.26 से 2030.31) तक लागू रहेगी। इसका उद्देश्य उन जिलों को सशक्त बनाना है जहां कृषि उत्पादकता अपेक्षाकृत कम है, फसल योग्य भूमि सीमित है और ऋण वितरण औसत से कम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना केवल किसानों की आय और उत्पादकता बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, मूल्य संवर्धन को प्रोत्साहित करने और आधुनिक कृषि पद्धतियों के विस्तार की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। साथ ही इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने आज 11440 करोड़ रुपये की लागत से छह वर्षीय आत्मनिर्भर दलहन मिशन की भी शुरुआत की है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2030.31 तक भारत को दाल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र फरीदाबाद के डॉ. अशोक कुमार देशवाल, डॉ. वर्षा रानी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ.जग नारायण यादव, नंदकिशोर, रवि, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग व पशु व डेयरिंग विभाग के डॉ. सत्येंद्र धनखड़ सहित विभिन्न अधिकारियों ने भी भाग लिया।