प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ से लोगों के दिलों में बनायी जगह : राजेश नागर
बल्लभगढ़, 29 जून (निस)
प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने एक-एक शब्द से सभी के दिलों को छू लिया। वह भारत की आत्मा को और यहां के लोगों की इच्छाओं को समझते हैं। इसलिए जनता भी उन्हें बहुत प्यार करती है। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपातकाल के समय के अपने अनुभवों को साझा किया। जिस समय देश में विपक्ष को जेल में ठूंस दिया गया, लाखों लोग घरों से बेघर हो गए, मीडिया को पाबंदी कर दी गई जिससे कि कोई अपनी आवाज न उठा सके। इस प्रकार के माहौल में एक तानाशाही सरकार ने लोकतंत्र को लगभग कुचल दिया। उस समय नरेंद्र मोदी भी एक युवा क्रांतिकारी के रूप में सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ अड़ गए लेकिन झुके नहीं। मंत्री राजेश नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 123वें एपिसोड को रविवार को अपने निवास पर परिजनों के साथ बैठकर सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कहा क्योंकि नागरिक स्वस्थ होंगे तो देश स्वस्थ होगा और जब श्री मोदी स्वस्थ भारत की बात करते हैं तो वह वास्तव में देश के 140 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की बात करते हैं।
नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के विजन को भी हमारे सामने रखा और सभी से मिलकर राष्ट्र निर्माण करने का आग्रह भी दोहराया है। हम अपने युगदृष्टा नेता पर गर्व करते हैं।