मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ‘स्वच्छता ही सेवा’ का दिया मंत्र : मोहन लाल बड़ौली

स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : मदान
सोनीपत की पुरानी कचहरी परिसर में बुधवार को झाड़ू लगाकर श्रमदान करते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत हवन-यज्ञ, रक्दान शिविर, स्वच्छता अभियान, पौधरोपण एवं भंडारों में प्रसाद वितरण के साथ की गई। सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की ताकि वे इसी मजबूती से आगे बढ़ते हुए विश्व का नेतृत्व करें।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर की पुरानी कचहरी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

Advertisement

प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा स्वच्छता ही सेवा का मंत्र दिया है और उनका जीवन समाज सेवा एवं जनकल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं और नागरिकों का आह्वान किया कि सभी मिलकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आगे आएं। वहीं, मेयर राजीव जैन ने कहा कि नगर निगम जोरदार ढंग से स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा।

विधायक ने दर्जनभर कार्यक्रमों में लिया हिस्सा : विधायक निखिल मदान ने स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं झाडू लगाकर और कचरा उठाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। जब हम सब मिलकर अपने आसपास की साफ-सफाई करेंगे तभी स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा कर पाएंगे। उन्होंने शहर में आयोजित दर्जनभर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, मेयर राजीव जैन ने एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने आर्य समाज सेक्टर-14 में आर्य समाज द्वारा आयोजित यज्ञ में आहुति डालकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी और लड्डू का प्रसाद वितरित किया। शहर में नेताजी सुभाष चंद्र, सरदार पटेल, गांधी चौक, अरुड़ महाराज चौक पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई करके पुष्प अर्पित किये।

Advertisement
Show comments