बाजरा पर भावांतर भरपाई 50 रुपए घटायी, किसानों में रोष
क्वालिटी डाउन होने से नहीं हुई सरकारी खरीद
सरकार द्वारा भावांतर योजना के तहत बाजरा पर दी जाने वाली भरपाई को 625 से घटाकर 575 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया। ऐसे में जहां किसानों में रोष है वहीं लगातार सैंपल फेल आने के चलते बाजरा की सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। किसानों ने जहां सरकार से भावांतर भरपाई को वापस 625 रुपए करने की मांग की वहीं बाजरा की सरकारी खरीद शीघ्र करने की मांग उठाई है। आढती एसोसिएशन द्वारा भी खाद्य आपूर्ति मंत्री को ज्ञापन सौंप शीघ्र भावांतर का पैसा किसानों के खातों में डालकर बाजरा खरीद में बने नियमों में ढील देने की मांग उठाई है।
बता दें कि इस बार ज्यादा बारिश होने के कारण बाजरा व कपास की फसलों की क्वालिटी डाउन हो गई है। किसान अपनी फसल को मंडी लेकर पहुंच रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग द्वारा सैंपल जांच में फेल आने के कारण सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में किसान जहां असमंजस में हैं वहीं उन्होंने सरकार से एमएसपी रेट पर खरीद की मांग उठाई है। आढती एसोसिएशन के पदाधिकारी विनोद गर्ग ने कहा कि उनके द्वारा खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को मांग पत्र सौंपा गया है। आश्वासन मिला कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
फेल हो रहे सैंपल
मार्केट कमेटी के सचिव विजय कुमार ने बताया कि बाजरा के लगातार सैंपल फेल आ रहे हैं। इसके चलते सरकारी खरीद शुरू नहीं हो पा रही है। वहीं खराब मौसम के चलते खुले में पड़ी फसलों को ढकने बारे आढ़तियों को अवगत करवा दिया है। अगर फसल में नुकसान होता है तो आढ़ती जिम्मेदार होंगे।