Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानेसर पर एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की तैयारी

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानेसर (manesar) के पास एक एलिवेटेड फ्लाईओवर (elevated flyover)बनाने की तैयारी की जा रही है। इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.220 किलोमीटर होगी और इसे बनाने में लगभग 82 करोड़ रुपये खर्च...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 11 दिसंबर (हप्र)

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानेसर (manesar) के पास एक एलिवेटेड फ्लाईओवर (elevated flyover)बनाने की तैयारी की जा रही है। इस फ्लाईओवर की कुल लंबाई 1.220 किलोमीटर होगी और इसे बनाने में लगभग 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह परियोजना मानेसर के व्यस्त इलाके में यातायात की समस्या को सुलझाने के लिए बनाई जा रही है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर मानेसर का इलाका एक प्रमुख कनेक्शन प्वाइंट है, जहां कई वाहन एक साथ आते हैं। इस क्षेत्र में नियमित ट्रैफिक जाम और भीड़ की समस्या बनी रहती है, जो न केवल समय की बर्बादी का कारण बनती है, बल्कि दुर्घटनाओं के खतरे को भी बढ़ाती है। मानेसर के पास एलिवेटेड फ्लाईओवर बनने से इस समस्या को काफी हद तक हल किया जा सकेगा।

Advertisement

इस फ्लाईओवर के निर्माण से हाईवे पर वाहनों की गति को तेज किया जा सकेगा, जिससे यात्रा का समय कम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी। खासकर उन ट्रक और भारी वाहनों के लिए यह सुविधा मददगार होगी, जो अक्सर जाम में लंबे समय तक फंसे रहते हैं। इसके अलावा, यह फ्लाईओवर स्थानीय यातायात के लिए भी एक बड़ा लाभ साबित होगा, क्योंकि इससे बाईपास की तरह काम करने की संभावना रहेगी।

इस परियोजना के तहत फ्लाईओवर का डिजाइन ऐसा होगा, जो मौजूदा हाईवे के साथ पूरी तरह से समन्वयित होगा। इसके निर्माण में उन्नत तकनीकी विधियों का उपयोग किया जाएगा, ताकि इसे जल्दी और सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद, मानेसर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक की गति में सुधार होगा, जिससे न केवल यात्री बल्कि स्थानीय निवासियों को भी राहत मिलेगी। 82 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली इस परियोजना से उम्मीद है कि यह दिल्ली-जयपुर हाईवे के यातायात को स्थिर और तेज बनाएगी, जिससे इलाके में विकास की गति और बढ़ेगी।

Advertisement
×