हांसी में जल संकट से निपटने की तैयारी : मंगलवार-शुक्रवार को राशनिंग
पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के अनुसार शहर में गर्मियों में जल मांग में काफी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में जल प्रबंधन जरूरी हो गया है। मंगलवार और शुक्रवार को शहर के कुछ इलाकों में जल आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी, जबकि अन्य दिनों में सीमित समय के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
शहर में जल संकट से निपटने के लिए विभिन्न दीर्घकालिक योजनाओं पर भी काम किया जा रहा है, जिनमें वर्षा जल संचयन और पाइपलाइन मरम्मत प्रमुख हैं।
हांसी में दो वाटर वर्कर्स मौजूद है, जिनमें ढाणी कुतुबपुर रोड पर स्थित वाटर वर्कर्स में एक टैंक है, जिसकी क्षमता 43 करोड़ 84 लाख 50 हजार लीटर की है, जो लगभग भरा हुआ है और हांसी के पुराने वाटर वर्कर्स में चार वाटर टैंक हैं जिनकी क्षमता 5 करोड़ 51 लाख 12 हजार, 5 करोड़ 74 लाख 52033, 7 करोड़ 53 लाख 94 हजार, 2 करोड 18 लाख 40 हजार लीटर है, जो लगभग भरे हुए हैं।