मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विश्वकर्मा जयंती समारोह की तैयारियां शुरू, प्रशासन ने हटाई झुग्गी-झोपड़ियां

जिला प्रशासन ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नई अनाज मंडी के सामने सड़क...
रोहतक में शनिवार को प्रशासन ने हटाई झोपड़ियां।  -निस
Advertisement

जिला प्रशासन ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नई अनाज मंडी के सामने सड़क पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों को हटवा दिया। इस दौरान झुग्गी के लोगों ने जमकर विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस मौके पर मौजूद होने से प्रशासन ने कारवाई जारी रखी। कहा जा रहा है कि प्रशासन ने जिस जगह से झोपड़ियां हटाईं, वहां समारोह के लिये पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत कई दिगज नेता शिरकत करेंगे। दरअसल, पिछले कई सालों से पुरानी शुगर मिल की जगह कूड़ा बीनने वाले बाहरी लोगों ने झुग्गी-झोपड़यािं बनाकर पर रहन शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने सरकारी दस्तावेज भी तैयार करवा लिये। समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया, लेकिन उसका असर थोड़े दिन तक रहा और फिर से लोगों ने झोपड़ियां बना ली। इन लोगों का कहना है कि वह पिछले 15-16 सालों से यहां रह रहे हैं और अब प्रशासन ने झोपड़ियां हटाकर उन्हें बेसहारा कर दिया। शनिवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत करीब 1 हजार से अधिक झोपड़ियां हटाई गईं। एचएसवीपी के अधिकारी ने बताया कि अनाज मंडी के सामने झोपड़ियाें में अवैध रूप से लोग रह रहे हैं। इस जमीन पर कई प्रोजेक्ट बनने है, जिनमें दिक्कत आ रही थी। वहीं आसपास के काॅलोनी के लोगों की भी शिकायतें मिल रही थीं।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments