मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में दाखिले की तैयारी शुरू

झज्जर, 15 मई (हप्र) सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए समेत स्नातक कक्षाओं के दाखिले की तैयारी शुरू कर दी...
Advertisement

झज्जर, 15 मई (हप्र)

सीबीएसई और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट के बाद उच्चतर शिक्षा विभाग ने विभिन्न कॉलेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए समेत स्नातक कक्षाओं के दाखिले की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने राज्य के सभी कॉलेजों को जारी अपने पत्र में बताया है कि 19 मई से उच्चतर शिक्षा विभाग के एडमिशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेंगे। इससे पहले सभी कॉलेजों को 17 मई तक एडमिशन पोर्टल पर अपने कॉलेज का प्रोफाइल अपडेट करना होगा और उपलब्ध कोर्सों और सीटों की जानकारी देनी होगी।

Advertisement

नेहरू कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि अभी दाखिले की विस्तृत अधिसूचना जारी नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों की अधिसूचना को देखते हुए विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी, मैट्रिक और बारहवीं कक्षा का सर्टिफिकेट, स्कूल से जारी मूल चरित्र प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आरक्षण का लाभ लेने के लिए उस कैटेगरी के जरूरी प्रमाण पत्र अपने साथ तैयार रखें। विद्यार्थी ध्यान से अपना ऑनलाइन आवेदन भरें। दाखिला मेरिट के आधार पर होगा और बारहवीं के बेस्ट फाइव सब्जेक्ट्स के अंक और निर्धारित वेटेज को जोड़कर मेरिट बनाई जाएगी। दाखिलों में सरकार की आरक्षण नीति का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

Advertisement
Show comments